छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंदिर के पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. मामला अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, पुजारी जागेश्वर पाठक के एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे. महिला ने पति ने ही पुजारी को मारने का प्लान बनाया. फिर उसे बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने आरोपी पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुजारी को पूजा करने के बहाने बुलाया गया फिर सस्पेंशन पाइप से हमला कर उसे मार डाला. वारदात, 31 अगस्त की है. सुबह तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी जागेश्वर पाठक की लाश खून से लथपथ पाई गई थी. उसके सिर पर हथियार से चोट के निशान मिले थे. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची थी.