फोन खराब हो जाने या फिर टूट जाने पर लोग फोन को रिपेयरिंग सेंटर पर ठीक करवाने के लिए दे तो देते हैं लेकिन फोन देते वक्त हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है. हाल ही में कोलकाता में एक महिला के साथ ऐसी ही एक घटना हुई जिसके बारे में शायद आप जानते भी होंगे, इस महिला का आरोप है कि रिपेयरिंग सेंटर ने कुछ प्राइवेट वीडियो को लीक कर दिया.
जो घटना इस महिला के साथ हुई वो कल आपके साथ भी हो सकती है, इसलिए फोन टूट जाने की स्थिति में रिपेयरिंग सेंटर पर फोन देने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.