उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया. धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी पावर हाउस की टनल का मुहाना बंद हो गया. टनल के मुहाने पर भूस्खलन के बाद भारी मलबा और पत्थर जमा हो गया. टलन का मुहाना बंद होने से उसके अंदर काम कर रहे 19 मजदूर फंस गए. भूस्खलन के बाद मलबा हटाने और टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है. अब तक आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 11 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. टनल के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को ऐलागाड़ में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया. इससे भारी मात्रा में मलबा और पत्थर एनएचपीसी की टनल के मुहाने पर जमा हो गया. टनल के मुहाने पर मलबा जमा होने से उसके अंदर काम कर रहे 19 मजदूर फंस गए. हादसे की सूचना मिलते ही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने जाने के लिए युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.