Donald Trump के लिए US पुलिस ने रोका फ्रांस के राष्ट्रपति का काफिला, यूएन मीटिंग में पहुंचे थे मैक्रों

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में शामिल होने पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की कार को पुलिस ने रोक दी. पुलिस ने यह कार्रवाई डोनाल्ड ट्रंप के निकलने वाले काफिले को देखते हुए किया, जिसके बाद मैक्रों सड़क पर उतर गए और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से बात करने लगे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अधिकारी मैक्रों से बात कर रहे हैं और उन्हें ट्रंप के काफिले का हवाला देकर रोड बंद करने की बात कह रहे हैं. जिसके बाद मैक्रों फोन लगाकर किसी से बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह मैक्रों ने यह फोन अमेरिकी राष्ट्रपति को ही लगाया था.
ट्रैफिक जाम में फंसकर ट्रंप के लिए मजे
न्यूयॉर्क पुलिस के रोके जाने के तुरंत बाद मैक्रों ने ट्रंप को फोन मिलाया. फोन पर उन्होंने ट्रंप से कहा कि आप सोच नहीं सकते हैं कि मैं न्यूयॉर्क के स्ट्रीट पर खड़ा हूं और आपका इंतजार कर रहा हूं. आपकी वजह से यहां सबकुछ बंद कर दिया गया है.
मैक्रों इसके बाद न्यूयॉर्क के स्ट्रीट पर खड़े लोगों से बात करने लग जाते हैं. कुछ लोगों के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाते हैं. वहीं पूरे मसले पर न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
UN मीटिंग में शामिल होने पहुंचे हैं मैक्रों
इमैनुएल मैक्रों यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. मीटिंग के पहले दिन उन्होंने फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की. फ्रांस यूनाइटेड नेशन का स्थाई सदस्य है. इस बार यूएन की मीटिंग में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, फिलिस्तीन और सीरिया का मसला है.
फ्रांस पर इस मीटिंग में पूरी दुनिया की नजर इसलिए भी है, क्योंकि फ्रांस यूरोप का पहला ऐसा देश और यूएन का स्थाई सदस्य है, जिसने फिलिस्तीन को अलग मुल्क के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है.