वैष्णो देवी में अभी भी नहीं सुधरे हालात, भक्तों को होटल खाली करने के आदेश, यात्रा की प्लानिंग से पहले देख लें नया अपडेट

Om Giri
4 Views
4 Min Read

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. भूस्खलन और बादल फटने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई. वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में भी कई लोगों की जान चली गई थी. कई लोग इस घटना में घायल हुए. हादसे के बाद वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. क्योंकि हालात अभी सुधरे नहीं हैं. रोज भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं.

अब भी कटरा में रविवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. आसमान से बरस रही आफत के चलते रविवार को भी कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना हुईं. इसके साथ ही सड़क भी धंस गई. ऐसे में दर्जनों होटल और धर्मशालाओं को अब खाली कराया जा रहा है. क्योंकि आगे में इसी तरह की घटनाएं जारी रहने का अनुमान है. इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है.

एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल

प्रशासन की ओर से जारी किया गए आदेश के चलते होटलों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई हैं और पहले हुई बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई हैं. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि बुकिंग के आए एडवांस पैसे श्रद्धालुओं को 15 दिन के अंदर-अंदर लौटा दिए जाएंगे. रविवार को भूस्खलन की वजह से कई कच्चे मकान ढह गए. यही नहीं लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी-नालों में उफान है और जलस्तर बढ़ गया है.

300 श्रद्धालु कटरा में फंसे

बालिनी ब्रिज के पास और शान मंदिर के पास, इसके अलावा कुछ स्थानों पर सड़कें धंस गई. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 6 दिन से ब्लॉक है, जिस वजह से कटरा का संपर्क टूट गया है. इन घटनाओं से रेलवे पर भी असर पड़ा है और रेल मार्ग से भी संपर्क टूट गया है. ऐसे में पहले से ही कटरा में करीब 300 श्रद्धालु फंसे हुए हैं और यातायात बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं. कड़माल क्षेत्र में करीब 30 होटलों और धर्मशालाओं के साथ गेस्ट हाउस, 80 से 100 दुकानें मौजूद हैं. सभी को अगले आदेश तक संचालित नहीं करने का आदेश जारी किया गया है.

भूस्खलन और बादल फटने की आशंका

कटरा के एसडीएम पियूष धोत्रा ने साफ तौर पर कहा कि जब तक लोक निर्माण विभाग कटरा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी नहीं करते. तब तक होटलों को संचालित नहीं किया जाएगा. अब मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते भूस्खलन और बादल फटने की आशंका है.

भारी बारिश बढ़ा रही मुश्किल

जम्मू और श्रीनगर में यातायात चरमरा गया है. जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 पर भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बड़े पत्थर और मलबा गिर गया है. ऐसे में संपर्क टूट गया है. हालांकि, NHAI और बीकन समेत कई एजेंसियां सड़क मार्ग को फिर से खोलने के लिए कार्य में जुटी हुई हैं. NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम कुमार ने बताया कि मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है. ऐसे में सोच समझकर ही वैष्णों देवी या किसी अन्य यात्रा का प्लान बनाएं.

Share This Article