वीडियो से की गई छेड़छाड़… पीएम मोदी की मां को गाली वाले VIDEO पर बोली RJD

बिहार में चुनावी माहौल के बीच सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. एक बार फिर पीएम मोदी की मां को कथित तौर पर गाली देने को मामला सामने आया है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि बिहार में लोकतंत्र का लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है. उनका आरोप है कि आरजेडी की सभा में पीएम मोदी की मां को गाली दी गई है. अब इस पूरे मामले पर आरजेडी की तरफ से सफाई सामने आई है. इसमें बताया कि जो वीडियो बीजेपी की तरफ से शेयर किया जा रहा है. उसके साथ छेड़छाड़ की गई है.
वायरल वीडियो को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष को पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि बिहार अपने आप में शर्मसार हो रहा है. लोकतंत्र की जननी बिहार बदनाम हो रहा है. RJD और कांग्रेस सत्ता में नहीं है मगर उनके गुंडे प्रधानमंत्री की मां को गाली दे रहे हैं.