दीदी का पड़ोसी बोला- लिंग परिवर्तन करवाओ तभी मैं तुमसे… फिर कर गया ऐसा कांड

Om Giri
1 View
3 Min Read

साहब! मुझे उसने धोखा दिया है. मैंने उससे प्यार किया, उससे शादी के लिए अपना लिंग परिवर्तन करवाया. मगर अब वो मुझे ही ब्लैकमेल कर रहा है. मुझसे 10 लाख रुपये मांग रहा है… इतना कहते ही थाने पहुंचा एक युवक फफक-फफक कर रो पड़ा. पुलिस भी युवक की बातें सुन दंग रह गई. उन्होंने युवक से पूरी कहानी पूछी. तब युवक ने ऐसी कहानी उन्हें बताई जो वाकई हैरान करने वाली थी.

मामला ओबेदुल्लागंज निवासी 27 वर्षीय युवक से जुड़ा है, जिसकी बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है. युवक ने बताया- वहीं पड़ोस में रहने वाले युवक शुभम यादव से उसकी जान-पहचान हुई थी. फिर दोनों के बीच 2021-2022 के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और उनके बीच अफेयर शुरू हो गया.

पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने पहले एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए और फिर विश्वास में लेकर उसके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपए की निकासी करवाई. इसके बाद शुभम ने उसे महिला बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया. फिर 18 नवंबर 2024 को इंदौर के खजराना स्थित एक निजी अस्पताल में उसका लिंग परिवर्तन करवा दिया.

अब प्रेमी कर रहा ब्लैकमेल

युवक ने पुलिस को बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद 25 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उसे दोबारा नर्मदापुरम बुलाया, जहां उसके साथ फिर से शारीरिक शोषण किया गया. इसके बाद से आरोपी की ओर से 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है और धमकियां भी दी जा रही हैं. युवक ने कहा- मैंने उसके कहने पर लिंग परिवर्तन सिर्फ इसलिए करवाया क्योंकि मुझे लगा वो भी मुझसे प्यार करता है और शादी भी करेगा. लेकिन अब मुझसे कह रहा है कि उसे 10 लाख नहीं मिले तो वो मुझे बदनाम कर देगा.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़ित ने जब इन सबसे परेशान होकर गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो वहां जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई. अब इस मामले को संबंधित क्षेत्र नर्मदापुरम भेजा जाएगा, जहां आगे की जांच होगी. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है.

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें