धनगांव, खंडवा। बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति बी-पैक्स धनगांव पर मंगलवार से खाद एवं उर्वरक विक्रय हेतु शासन के निर्देशानुसार ई-टोकन प्रणाली लागू की गई। समिति प्रबंधक मांगीलाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब समिति से खाद खरीदने वाले सभी किसानों को पूर्व में ई-टोकन जारी कराना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर कनिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि ई-टोकन प्रणाली किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी तथा किसान घर बैठे ही टोकन बुकिंग कर सकेंगे। प्रारंभ में सिस्टम को समझने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन आगे चलकर यह किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
🔔 यह भी पढ़ें...
कार्यक्रम के दौरान किसान तोताराम सामेड़िया एवं आश्विन खाटरिया को ई-टोकन जारी कर खाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह रावत, महेश सामेड़िया, आशीष गंगराड़े, प्रकाश चोरे, वाहिद खान सहित अन्य किसान एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।



खंडवा










शेयर करें


















































