बड़गांव माली, खंडवा। प्रदेश सरकार ने कृषकों को रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ई-विकास प्रणाली लागू की है। गुरुवार को खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा लगभग 150 कृषकों की उपस्थिति में ग्राम बड़गांव माली में कृषकों को औपचारिक रूप से ई-टोकन से उर्वरक वितरण कार्य का शुभारंभ किया।
उपसंचालक कृषि नीतेश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को समय पर एवं पारदर्शिता के साथ उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा “ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली” व्यवस्था लागू की है। इसके तहत किसान स्वयं ऑनलाइन सिस्टम से एवं अपने मोबाइल के माध्यम से भी प्रक्रिया पूरी कर ई-टोकन जारी कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार उर्वरक क्रय कर सकते हैं।
🔔 यह भी पढ़ें...
इस प्रणाली में लिंक के माध्यम से आधार नंबर एवं ओटीपी (OTP) फीड कर लॉग इन किया जा सकता है। लॉग इन करने पर पोर्टल पर एग्री स्टैक (AgriStack) अर्थात फार्मर आईडी से कृषि भूमि अपडेट होकर, मौसम एवं फसल का चयन करने के उपरांत फसल तथा कृषि भूमि के अनुसार उर्वरकों की गणना होकर पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। इसके बाद चयनित उर्वरक विक्रेता के यहाँ से ई-टोकन के माध्यम से कृषक उर्वरक क्रय कर सकेंगे, जिसकी वैधता 3 दिवस की रहेगी।



खंडवा










शेयर करें


















































