तारीख याद कर लो… इस दिन आएगा धनुष-कृति की फिल्म का टीजर? इन 2 जबरदस्त फिल्मों संग टकराएगी ‘तेरे इश्क में’

सिनेमा प्रेमियों के लिए आने वाला फेस्टिव सीजन हर मायने में एक त्योहार होने वाला है. एक तरफ दशहरा और दीवाली की खुशियां तो वहीं दूसरी तरफ एक से एक फिल्मों की रिलीज. आने वाले दशहरे पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आने वाले दिनों में इन फिल्मों के टीजर-ट्रेलर का सिलसिला भी शुरु होने जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और साउथ के सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म तेरे इश्क में भी इसी लिस्ट में शामिल है.
आनंद एल राय की इस फिल्म को साल 2013 में आई फिल्म रांझणा के स्पिरिचुअल सीक्वल के तौर पर मार्केट किया जा रहा है. फिल्म का एक फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसने फैंस को काफी एक्साइट कर दिया था. अब खबर आ रही है कि फिल्म का टीजर भी जल्द आ सकता है.
कृति और धनुष की फिल्म का टीजर
खबरों के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में कृति सेनन और धनुष की फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का एक म्यूजिकल टीजर रिलीज किया जा सकता है, जिसमें फिल्म की कहानी कि कुछ झलकियां देखने को मिल सकती हैं. फिल्म के टीजर को ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ थिएटर्स में रिलीज किया जा सकता है.
फर्स्ट लुक ने मचाया था धमाल
कहा ये भी जा रहा है कि पहले फिल्म का टीजर आएगा फिर इसके गाने रिलीज किए जाएंगे और उसके बाद आखिरी में इस फिल्म का ट्रेलर ड्रॉप किया जाएगा, जो इस फिल्म की हाइप को बरकरार रखने में काफी मदद कर सकता है. फिल्म का जो फर्स्ट लुक आया था, उसमें धनुष और कृति की हार्ड हिटिंग केमेस्ट्री सभी को काफी पसंद आई. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक इन्टेंस म्यूजिकल फिल्म होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि आनंद एल राय को इस तरह की फिल्में बनाने में महारत हासिल है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा.