खंडवा। देशभर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को मनाया जाएगा। चूंकि आगामी 24 एवं 25 जनवरी को शासकीय अवकाश (शनिवार और रविवार) होने के कारण, अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे दिलाई जाएगी।
यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सहित जिले के अन्य सभी शासकीय कार्यालयों में आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने सभी विभाग प्रमुखों और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम सभी कार्यालयों में निर्धारित समय (प्रातः 11 बजे) पर अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए।
🔔 यह भी पढ़ें...
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने का संकल्प दिलाना है।



खंडवा










शेयर करें


















































