खंडवा। उपहास से आरंभ हुए संघ कार्य की आज समाज में स्वीकार्यता बढ़ी है। संघ के विचार ही समाज के विचार बनें, ऐसा प्रयास शाखाओं के माध्यम से निरंतर चलता आ रहा है। संघ की शाखाओं में व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण का कार्य किया जाता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति में भारत माता के प्रति शुद्ध सात्विक प्रेम होना आवश्यक है। इस जन्मभूमि से हमें बहुत कुछ मिलता है, इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। अपनी संस्कृति और नैतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए ‘स्व’ के भाव का जागरण करना होगा।
यह बात गुरुवार को कालाआमखुर्द में संत बाबूदास समिति द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ता, विभाग संघचालक धनंजय कुलकर्णी ने संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को काली घोड़ी आश्रम के संत पंकज मुनि ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने में हिंदू समाज का ही महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। देश का वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य हिंदू समाज के आदर्शों और सांस्कृतिक मूल्यों पर ही आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व के विचारों से ही राष्ट्र को परम वैभव पर स्थापित करना होगा।
🔔 यह भी पढ़ें...
इस हिंदू सम्मेलन में सभी जाति, वर्ग एवं पंथ के जनमानस का एक स्थान पर एकत्रित होना एवं जातिवाद और भाषावाद से ऊपर उठकर समाज का अद्भुत संगम दिखाई दिया। भारत माता की आरती के पश्चात समरसता भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



खंडवा










शेयर करें


















































