खंडवा। डॉ. रशीला मिश्रा की स्मृति में एम.जी.एम. स्कूल में कैंसर जागरूकता शिविर का 19वें वर्ष में ख्यातनाम कैंसर विशेषज्ञों की उपस्थिति में सफल आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संजय एम. देसाई (ऑन्को सर्जन), डॉ. एस.पी. श्रीवास्तव (ऑन्कोलॉजिस्ट) एवं डॉ. रूपाली गुप्ता अग्रवाल उपस्थित थीं। शिविर के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर डॉ. संजय एम. देसाई ने संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है, बशर्ते हम जागरूक होकर उसके लक्षणों को पहचानें और संकोच छोड़कर चिकित्सक से सलाह लें। अक्सर शरीर के किसी अंग में छोटी सी गठान को हम सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में कैंसर का बड़ा रूप ले लेती है। डॉ. देसाई ने महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के साथ ही मुख और आंतों के कैंसर के बचाव के तरीके भी विस्तार से बताए।
🔔 यह भी पढ़ें...
ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. एस.पी. श्रीवास्तव ने खान-पान पर जोर देते हुए कहा कि हमें कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। तंबाकू, शराब, गुटका और फास्ट फूड का त्याग कर हरी सब्जियां और सलाद को भोजन में शामिल करें। उन्होंने स्लाइड के माध्यम से जानकारी दी कि यदि पहली स्टेज में कैंसर का पता चल जाए, तो मरीज के ठीक होने की शत-प्रतिशत संभावना होती है।
डॉ. रूपाली गुप्ता अग्रवाल ने मेमोग्राफी की महत्ता बताते हुए कहा कि यह स्तन कैंसर का पता लगाने का एक विशेष एक्स-रे है। उन्होंने 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को वर्ष में एक बार मेमोग्राफी कराने की सलाह दी और स्पष्ट किया कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए आयोजक डॉ. मुनीश मिश्रा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और बीमारी के लक्षणों को छिपाने के बजाय समय पर साझा करना चाहिए।
शिविर के आयोजक और शुभम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मुनीश मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि इस अभियान का यह 19वां वर्ष है। हमारा मुख्य उद्देश्य कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों और उपस्थित नागरिकों के प्रश्नों के समाधान भी किए। इस अवसर पर विशप अगस्टियन एम., डॉ. एस.एस. चौहान, डॉ. आशीष जैन, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. दिलीप हिंदुजा, एमजीएम शाला प्राचार्य, शांतनु दीक्षित, किशोर गुप्ता, राजेंद्र बंसल, फादर जोमन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। शिविर के पूर्व शुभम हॉस्पिटल में संभावित मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभांगी मिश्रा दवे ने किया एवं आभार प्रदर्शन रॉबिन्सन द्वारा किया गया।



खंडवा










शेयर करें


















































