खंडवा। वसंत पंचमी के पावन पर्व पर खंडवा की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में एक नया अध्याय जुड़ गया। श्री दादाजी धूनीवाले महाराज के भव्य संगमरमर के 84 खंभों वाले मंदिर के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि-विधान के बीच मंदिर परिसर में जेसीबी का पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।
दादाजी महाराज के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण की लिंथ (Plynth) का शुभारंभ सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी सुभाष नागोरी, धर्मेंद्र बजाज, शांतनु दीक्षित एवं मंदिर निर्माण समिति के सतीश कोटवाले, तपन डोंगरे, राकेश बंसल द्वारा पूजन कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दादाजी भक्त उपस्थित थे। जैसे ही निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, परिसर “दादाजी महाराज की जय” के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
🔔 यह भी पढ़ें...
सांसद ने बताया ऐतिहासिक अवसर इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा, “दादाजी महाराज के आशीर्वाद से वह शुभ दिन आज वसंत पंचमी के अवसर पर आ गया है, जब मंदिर निर्माण के प्रथम लिंथ का शुभारंभ हुआ है। मंदिर बनाने वाले साक्षात दादाजी ही हैं, हम सब तो मात्र निमित्त हैं। हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द दादाजी महाराज का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो।”
श्रद्धा, सेवा और संस्कारों का केंद्र बनेगा दादाजी धाम मंदिर ट्रस्ट के सुभाष नागौरी ने कहा कि मंदिर निर्माण में हम सबने ‘मैं’ (अहंकार) को त्याग दिया है और केवल सेवा भाव से सहभागी बने हैं। प्रस्तावित मंदिर संगमरमर के 84 खंभों पर आधारित होगा, जिसका सनातन धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्व है। यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि खंडवा को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर भी एक नई पहचान दिलाएगा। महापौर अमृता अमर यादव एवं विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी दादाजी के चरणों में नमन कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
भक्तों के लिए विकसित होंगी आधुनिक सुविधाएं दादाजी धूनीवाले महाराज के भक्तों की वर्षों पुरानी भावना अब साकार हो रही है। निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और भक्तों के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। भविष्य में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में धर्मशाला, ध्यान कक्ष और सत्संग हॉल जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
धार्मिक चेतना के नए युग की शुरुआत सांसद ने आगे कहा कि दादाजी धूनीवाले महाराज पूरे निमाड़ अंचल की आस्था के केंद्र हैं। यह भव्य मंदिर सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करेगा। इस अवसर पर राजपाल सिंह तोमर, धर्मेंद्र बजाज, शांतनु दीक्षित, सतीश कोटवाले, राकेश बंसल, अरुण सिंह मुन्ना, भारत झंवर, तपन डोंगरे, रोचक नागोरी, सूरजपाल सोलंकी, सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, प्रवक्ता सुनील जैन, सागर आरतानी, कपिल अनजने, लोकेंद्र सिंह गौड़, मोहन गंगराड़े, राकेश थापक, आशीष चटकेले, गोपी शर्मा, पुनीत चौरसिया, चंद्रेश वादवा, इंदु पंवार, महेश जैसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



खंडवा










शेयर करें


















































