खंडवा। श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, खंडवा की कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 28 जनवरी कर दी गई है।
विद्यालय के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ‘उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा’ 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था में शिक्षा के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से कक्षा 9वीं में हिंदी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम का भी एक सेक्शन पिछले सत्र से प्रारंभ किया गया है।
🔔 यह भी पढ़ें...
जो छात्र उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पूर्व एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन सुनिश्चित कर सकते हैं।



खंडवा











शेयर करें


















































