खंडवा। समस्त रायकवार माझी समाज खंडवा भवानी संगठन दूधतलाई द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में विराट पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 25 जनवरी को भैंसासुर बाबा मंदिर नार्मल स्कूल के पास पडावा पर किया जायेगा। प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ, दोपहर 12 से 1 बजे तक हल्दी कुमकुम महिला मंडल द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात कन्याभोज एवं भंडारा होगा। आयोजन समिति ने धर्मप्रेमी जनता से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।
खंडवा। समस्त रायकवार माझी समाज खंडवा भवानी संगठन दूधतलाई द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में विराट पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 25 जनवरी को भैंसासुर बाबा मंदिर नार्मल स्कूल के पास पडावा पर किया जायेगा। प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ, दोपहर 12 से 1 बजे तक हल्दी कुमकुम महिला मंडल द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात कन्याभोज एवं भंडारा होगा। आयोजन समिति ने धर्मप्रेमी जनता से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।



खंडवा









शेयर करें


















































