खंडवा। श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय, खंडवा में बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन और वंदना के साथ हुआ।
बसंत पंचमी का महत्व: कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. धर्मेंद्र चौबे ने बसंत पंचमी के आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस दिन सृष्टि में नवीन परिवर्तन होते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक केशरे ने प्रकृति में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हेतु तिलक हुआ था। उन्होंने इसे वर्ष का सबसे शुभ मुहूर्त बताया।
🔔 यह भी पढ़ें...
नेताजी को नमन और मतदान जागरूकता: डॉ. विष्णु प्रसाद भाला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर व्याख्यान दिया। इसी क्रम में, नोडल प्रोफेसर श्रीमती वर्षा गंगराड़े ने विद्यार्थियों को नए वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली और ‘मेरा भारत मेरा वोट’ थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर महेश कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



खंडवा











शेयर करें


















































