खंडवा। नगर निगम खंडवा के महापौर कक्ष में माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव की अध्यक्षता में मेयर-इन-काउंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में MIC अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, MIC सदस्य राजेश यादव, आशीष चटकेले, विक्की बावरे, अनिल वर्मा, सोमनाथ काले, श्रीमती उषा दीना पंवार, श्रीमती फिरोजा मार्शल सहित निगमायुक्त, उपायुक्त एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नगर विकास एवं प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
अस्थायी गन्ना चर्खी एवं तरबूज विक्रय व्यवस्था: नगर निगम सीमा अंतर्गत अस्थायी गन्ना चर्खी एवं तरबूज विक्रय हेतु आवंटन शुल्क में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 30 प्रतिशत तथा सामान्य क्षेत्रों में 10 प्रतिशत वृद्धि करते हुए नई दरों पर आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, बिना अनुमति गन्ना चर्खी लगाए जाने पर 25,000 रुपये की चालानी कार्रवाई करने की स्वीकृति दी गई, जिससे अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
🔔 यह भी पढ़ें...
अटल सरोवर पर्यटन विकास: अटल सरोवर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं सुविधाओं के संचालन के लिए ई-निविदा (E-Tender) आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया, जिससे शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिले एवं नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों हेतु अनुदान: संस्कार भारती प्रांत मालवा इकाई खंडवा द्वारा बसंतोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु 1 लाख रुपये तथा श्री कृष्णा गवली समाज, माली कुआं खंडवा द्वारा आयोजित आम दंगल हेतु 50,000 रुपये के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई।
भंडार शाखा से संबंधित निर्णय: भंडार शाखा अंतर्गत विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की आगामी निविदा जारी होने तक, पूर्व में स्वीकृत दरों पर क्रय किए जाने की अनुमति दी गई, जिससे आवश्यक आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
अनुशासनात्मक कार्रवाई: सहायक ई-गवर्नेंस अधिकारी श्री अंकित पंवार को अनुशासनहीनता के कारण सेवा से पृथक (बर्खास्त) किए जाने के संबंध में भी बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।



खंडवा










शेयर करें


















































