खंडवा। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इंदौर के पोलो ग्राउंड में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में खंडवा वृत्त ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में खंडवा ने धार की टीम को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
खंडवा की ओर से कप्तान निर्मल यादव ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके शानदार खेल के लिए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) अनूप कुमार सिंह द्वारा उन्हें फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’, टूर्नामेंट के ‘बेस्ट बैट्समैन’ और ‘बेस्ट बॉलर’ की ट्रॉफी से नवाजा गया।
🔔 यह भी पढ़ें...
उल्लेखनीय है कि खंडवा वृत्त की टीम पिछले वर्ष भी इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी। इस वर्ष भी टीम ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और विजय रथ जारी रखा।



खंडवा










शेयर करें


















































