खंडवा। शहर में आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम काटने की साजिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। खण्डवा शहर के समस्त वार्डों एवं बूथों पर राजनैतिक दलों के व्यक्तियों और पदाधिकारियों द्वारा बी.एल.ओ. (BLO) को ‘प्रारूप-7’ में नाम काटने हेतु दी गई आपत्तियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) प्रतिभा रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार दोपहर 4 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुँचा। यहाँ उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सांवले से मुलाकात कर जिला कलेक्टर के नाम पत्र सौंपा और त्वरित कार्यवाही की मांग की।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि खण्डवा शहर के तमाम वार्डों और मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा बी.एल.ओ. को प्रारूप-7 में वैध मतदाताओं के नाम काटने हेतु एकमुश्त आपत्तियां दी गई हैं। आरोप है कि षडयंत्रपूर्वक नाम काटने के लिए बी.एल.ओ. पर राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।
🔔 यह भी पढ़ें...
कांग्रेस ने मांग की है कि उक्त नामों की सूची और फॉर्म तत्काल विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केंद्रवार उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कांग्रेस पार्टी के बी.एल.ए. (BLA) घर-घर जाकर स्पॉट वेरिफिकेशन कर सकें। इससे हजारों वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित होने से बच सकेंगे।
प्रतिभा रघुवंशी ने कड़े शब्दों में कहा, “यह लोकतंत्र पर हमला है। अगर समय रहते स्थिति नहीं सुधारी गई, तो हजारों मतदाताओं का मताधिकार खतरे में पड़ जाएगा। हम अपने बूथ एजेंटों के माध्यम से हर घर जाकर वेरिफिकेशन करेंगे और किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
ज्ञापन की प्रतिलिपि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (भोपाल) और विधानसभा क्षेत्र खण्डवा के पंजीकरण अधिकारी को भी भेजी गई है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में कोई भी देरी स्वीकार्य नहीं है और पार्टी चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़ा रुख अपनाएगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी के साथ इकबाल कुरैशी, शब्बीर कादरी, असलम गौरी, आसीम पटेल, फरीद शेख, तारिक बबलू पटेल, महमूद खान, इमरान गौरी, मोइज खान, दिव्यांश ओझा, विशाल जैन, वकील नीलकंठ, आदिल खान, गणेश सकरगाये, हुकुम मेलुन्दे, हन्नान खोकर, अयान खान, शोएब शाह, सागर पवार, समीर खान, असलम खान, अनवर खान, प्रेमांशु जैन, नासिर खान, अब्दुल कादिर, इस्माइल, मोटू लोहार सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।



खंडवा










शेयर करें


















































