खंडवा। देश की आजादी के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर माली कुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय में एक गरिमामय स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन ने नेताजी के जीवन, त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” का अमर नारा देकर देशवासियों के भीतर स्वाधीनता की अलख जगाई थी। उनके द्वारा गठित ‘आजाद हिंद फौज’ ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी थी और भारत की स्वतंत्रता के मार्ग को प्रशस्त किया।
🔔 यह भी पढ़ें...
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता और देशभक्त नागरिक उपस्थित रहे।



खंडवा










शेयर करें


















































