खंडवा। “ज्ञान की देवी माता सरस्वती का प्राकट्योत्सव छात्र-छात्राओं और अध्ययन-अध्यापन करने वालों के लिए एक महान प्रेरणा दिवस है।” उक्त विचार खंडवा के माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्रावास समिति की संयोजक डॉ. अर्चना मुजमेर ने व्यक्त किए।
छात्रावास अधीक्षिका डॉ. सीमा मंडलोई ने जानकारी दी कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कन्या छात्रावास में वसंत पंचमी का पर्व पूरी परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं और सहायिका सुनीता सोनी ने एक दिन पूर्व ही परिसर में तैयारियां प्रारंभ कर दी थीं। पूरे परिसर की विशेष साफ-सफाई कर उसे आकर्षक रूप से सजाया गया।
🔔 यह भी पढ़ें...
छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली: छात्रा लक्ष्मी उईके, अंजली फरकले, पायल नीलकंठ, ऋतु और रोहिणी ने सुबह से ही परिसर में सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाई। इसके पश्चात विधि-विधान से माँ शारदा की वंदना की गई। वसंत पंचमी पर पीले रंग के विशेष महत्व को देखते हुए सभी को पीले रंग की मिठाई प्रसाद स्वरूप वितरित की गई।
इस गरिमामय कार्यक्रम में छात्रावास समिति की सदस्य डॉ. गीता मेहरा, डॉ. नीलू अग्रवाल, हिन्दी विभाग से डॉ. मीनाक्षी खरे और तरुण दांगोडे शामिल हुए। समिति के सदस्यों ने उपस्थित छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य और श्रेष्ठ जीवन के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।



खंडवा











शेयर करें


















































