खंडवा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “मेरा भारत मेरा वोट” कार्यक्रम के तहत पीएमसीओई (PMCOE) श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय में विशेष आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह द्वारा लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
मतदाता जागरूकता का महत्व: इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
🔔 यह भी पढ़ें...
जागरूकता रैली और गतिविधियां: शपथ ग्रहण के पश्चात महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
वरिष्ठ प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति: इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गणेश प्रसाद दावरे, स्वीप (SVEEP) प्रभारी डॉ. जावेद मंसूरी, डॉ. हेमेंद्र बिरला, एनएसएस (NSS) प्रभारी डॉ. महेश भाबोर, डॉ. मीना राठौर, एनसीसी (NCC) प्रभारी डॉ. सोहन सिंह डावर, रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. खनूजा और क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अमित कुमार अब्राहम सहित समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



खंडवा











शेयर करें


















































