पंधाना, खंडवा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) द्वारा जिले में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत गांव-गांव में पेयजल स्त्रोतों से प्रदाय किए जा रहे जल का लगातार परीक्षण किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर रहे हैं। वे ग्रामवासियों से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के संबंध में फीडबैक ले रहे हैं। अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक व शासकीय स्त्रोतों के जल का परीक्षण किया जा रहा है और साथ ही पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
🔔 यह भी पढ़ें...
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुश्री वर्षा शिवपुरे ने बताया कि “स्वच्छ पेयजल आज और कल” अभियान के तहत विभाग के दल ने पंधाना विकासखण्ड की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। टीम ने ग्राम पंचायत उमरदा, दीवाल, काकोड़ा, राजगढ़ और फूलसिंह फाल्या में स्कूलों, आंगनवाड़ियों एवं ग्रामीण बसाहटों में फील्ड टेस्ट किट (FTK) के माध्यम से जल परीक्षण किया। परीक्षण के साथ-साथ पेयजल स्त्रोतों में क्लोरिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी की गई।



खंडवा










शेयर करें


















































