खंडवा। शहर के रामनगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन रविवार को वृंदावन से पधारे पं. श्री बनवारी भाई उपमन्यूजी महाराज ने धर्म-कर्म के मार्मिक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम नाम रखने की पद्धति भूल गए हैं। नाम के अनुरूप ही व्यक्ति में गुणों का संचार होता है, लेकिन आजकल लोग अनर्थक और अर्थहीन नाम रख रहे हैं। महाराजजी ने जोर देकर कहा कि बच्चों के नाम सदैव शास्त्रीय होने चाहिए। आजकल ‘निराश’, ‘विष्ठा’, ‘लिष्मा’ जैसे अशास्त्रीय नाम रखे जा रहे हैं, जो शास्त्र सम्मत नहीं हैं।
🔔 यह भी पढ़ें...
कथा के पश्चात सभी शिव भक्तों ने दिव्य पार्थेश्वर महादेव का अभिषेक, पूजन और आरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया। महाराजजी ने बताया कि कथा के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्य अत्यंत फलदायी है। इस अवसर पर रामनगर सहित आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। भक्तों ने मनमोहक भजनों पर नृत्य कर आनंद लिया। आयोजन समिति ने धर्मप्रेमी जनता से कथा में शामिल होने का आह्वान किया है।



खंडवा










शेयर करें


















































