खंडवा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा इन दिनों “ग्रामोदय से अभ्युदय” अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ओंकारेश्वर के प्राचीन विष्णु मंदिर में नरलाय ग्रामीण उत्थान सेवा समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश पटेल और स्वामी कैलाश भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने कहा कि पावन नगरी ओंकारेश्वर को पूरी तरह से नशामुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पुनीत कार्य में समाज के हर वर्ग और सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।
🔔 यह भी पढ़ें...
इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद पुनासा के विकासखण्ड समन्वयक मोहन जाट और नगर विकास प्रस्फुटन समिति ओंकारेश्वर के अध्यक्ष कुंवर सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन महावीर मुकाती द्वारा किया गया।



खंडवा










शेयर करें


















































