खंडवा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (SNPG) में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में ‘बसंत उत्सव’ एवं ‘निराला जयंती’ का भव्य आयोजन किया गया। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. जी.एस. त्रिवेदी रहे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने की। आयोजन का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, वंदना और अतिथियों के स्वागत (शाल, श्रीफल व पौधों के साथ) से हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत, कविता, भाषण और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।
🔔 यह भी पढ़ें...
भारतीय मूल्यों को सहेजने की जरूरत: मुख्य अतिथि डॉ. त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और रीति-रिवाजों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने आचरण में मानवीय मूल्यों को उतारने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने विद्यार्थियों को ‘भेड़ चाल’ से दूर रहकर स्वयं की प्रतिभा पहचानने और नवाचार (Innovation) करने के लिए प्रेरित किया।
महाकवि निराला का स्मरण: वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद दावरे, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह फरे और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की नोडल डॉ. अर्चना मोरे ने भी संबोधित किया। उन्होंने महाकवि निराला के व्यक्तित्व, उनकी रचनाधर्मिता और बसंत ऋतु के महत्व पर प्रकाश डाला। बसंत के आगमन के प्रतीक स्वरूप महिला शिक्षकों को पुष्प वेणियां भेंट की गईं।
कार्यक्रम का संचालन कु. वैभवी तिवारी एवं कु. आफरीन खान ने किया। अंत में अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।



खंडवा










शेयर करें


















































