भारत में मंगलवार सुबह 5:30 से देख सकेंगे एपल का स्पेशल इवेंट, नए iMac और MacBook Pro के लॉन्च होने की उम्मीद

Om Giri
1 View
1 Min Read

नई दिल्ली। एपल 31 अक्टूबर को स्पेशल इवेंट करने वाला है। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा, जिसा ऐपल ने टैगलाइन स्कैरी फास्ट रखा है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com पर होगी। इसका आयोजन ऐपल पार्क, कैलिफोर्निया में मंगलवार (कल) सुबह 5:30 बजे होगा।

एप्पल नए iMac और MacBook Pro को लॉन्च कर सकता है। Apple M3 चिप्स के साथ पहले Mac कंप्यूटर पेश होने की उम्मीद है। कंपनी ने कंप्यूटरों के लिए पहला प्रोसेसर बनाया है, जो 3nm प्रोसेस पर बनाया है। नई M3 चिप के साथ Apple के नए Mac मॉडल बहुत अच्छा अपग्रेड होगा। लॉन्च इवेंट में एक नए iMac को लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले iMac मॉडल के डिजाइन में कोई बहुत बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं की जा रही है।

यहां देख सकेंगे एपल का इवेंट

आपको एपल इवेंट को लाइव देखना है, तो आप Apple.com वेबसाइट या कंपनी के YouTube चैनल पर देख सकते हैं। एपल का यह शानदार इवेंट Apple TV+ ऐप के जरिए भी देखने के उपलब्ध होगा।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें