खंडवा। वर्षों से जेसीआई (JCI) क्लब संस्था सामाजिक एवं सेवा कार्यों में लगातार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रतिवर्ष जेसीआई के चुनाव आयोजित कर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गुरुवार को आगामी सत्र के अध्यक्ष चयन हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमें जेसीआई के चुनाव में वर्ष 2026 के लिए अध्यक्ष – जेसी मनन सोनी एवं सचिव – जेसी अनुज खंडेलवाल नियुक्त हुए।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष रणवीर चावला, अनिल बाहेती, नागेश वालंजकर, ज्योति वालंजकर, अंशुल सैनी, सिद्धार्थ मेहता, विकास मित्तल, हरदीप छाबड़ा, सतीश जैन और सुजाता मोरे ने बैठक में सर्वसम्मति से मनन सोनी को अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए अनुज खंडेलवाल को मनोनीत किया। इस अवसर पर हर्षदीप अग्रवाल, पवन माहेश्वरी, अनुज मुंदड़ा, राघव अग्रवाल, शिवम अग्रवाल और अमीन खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
🔔 यह भी पढ़ें...
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रणवीर चावला ने कहा कि यह खंडवा जेसीआई का स्वर्ण जयंती वर्ष है, जिसे सभी के सहयोग से ऐतिहासिक बनाया जाएगा। अनिल बाहेती ने बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष बहुत अच्छे सेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे और अधिक से अधिक लोगों को जेसीआई से जोड़ा जाएगा। समाजसेवी नारायण बाहेती, सुनील जैन और धर्मेंद्र बजाज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी।



खंडवा











शेयर करें


















































